भगवान शिव-पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे श्री राम कथा का आयोजन
बांधवभूमि, देवल सिंह
करकेली। जनपद मुख्यालय के प्रतिष्ठित नागरिक ओमकार सिंह (बबलू)के निवास पर श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया गया है। चित्रकूट धाम के प्रख्यात कथा वाचक पंडित धर्मेंद्र अवस्थी द्वारा भगवान श्रीराम की लीलाओं का विस्तृत वर्णन किया जा रहा है। गत 16 अप्रेल को शुभारंभ के दूसरे दिन प्रांगण मे परम पूज्य गुरु श्री नर्मदा दास महाराज जी एवं श्री शीश घाट दूधी आश्रम डिंडोरी का आगमन हुआ। जिनका सिंह परिवार एवं स्थानीय श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं तथा पुष्पा वर्षा से स्वागत किया। इसी दौरान मैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण प्रसाद त्रिपाठी ने भी सहयोगियों सहित श्री राम कथा मे सम्मिलित होकर भगवत कथा का श्रवण किया। उल्लेखनीय है कि ओमकार सिंह द्वारा भगवान शिव-पार्वती परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। जिसमे बनारस, इंदौर, ब्यौहारी, बिलासपुर एवं करकेली सहित विभिन्न क्षेत्रों बड़ी संख्या मे लोग पहुंच कर भगवान की कथा अमृत का पान कर रहे हैं। शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ हवन आदि आचार्य श्री बालेंद्र शास्त्री जी कटनीए एवं आचार्य श्री पंकज जी महाराज के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ। बताया गया है कि श्री राम कथा के समापन उपरांत 21 अप्रैल 2022 को पूर्णाहुति व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समस्त धर्मानुरागी नागरिकों से इस आयोजन मे सपरिवार पहुंच कर पुण्यलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।