भरौला पंचायत मे गणना के दौरान हुआ हादसा, हालत खतरे से बाहर
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के भरौला गांव मे हो रहे चुनाव के दौरान मची भगदड़ से एक युवक कुएं मे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का नाम मुन्ना रैदास निवासी ग्राम भरौला बताया गया है। जानकारी के मुताबिक मतदान के बाद वोटों की काउंटिंग के दौरान पुलिस द्वारा भीड़ को हटाने मे की गई सख्ती से वहां भगदड़ मच गई। इसी दौरान मुन्ना कुएं मे जा गिरा। जिसके बाद आनन-फानन मे गांव के लोगों ने काफी मशक्कत कर उसे कुएं से बाहर निकाल लिया।
भीड़ हटाने गई थी पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार की रात ग्राम पंचायत भरौला मे मतगणना का काम चल रहा था। इस बीच परिणाम जानने बड़ी संख्या मे लोग वहां एकत्रित हो गये। जिससे कार्य प्रभावित होने लगा। मतदान दल ने इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। भीड़ को हटाने पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिससे डरकर भागने के दौरान मुन्ना रैदास निवासी भरौला कुंए में गिर गया। इस घटना मे मुन्ना को गंभीर चोटें आई हैं। जिसका अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
भगदड़ से कुएं मे गिरा युवक
Advertisements
Advertisements