बड़े भाई की मौत के सदमें में छोटे भाई ने लगाई फांसी

परिवार पर कहर बनकर टूटा नया साल
शहडोल/सोनू खान। नया वर्ष साल 2022 एक परिवार के लिये कहर बन कर टूटा। दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गए एक भाई की गहरे पानी मे डूबने से मौत की खबर छोटा भाई बर्दास्त नही कर पाया और सदमे में भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ एक भाई अभी भी सदमे में है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। यह ह्रदय विदारक घटना जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के को कोटमा की है ।
1 जनवरी को सभी अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहे थे। ऐसा ही सोहागपुर थाने के कोटमा निवासी 27 वर्षीय उपेन्द्र मिश्रा अपने 5 दोस्तों के साथ नरवार सोन नदी पिकनिक मनाने गए थे।  नदी में सभी दोस्त नहा रहे थे। देखते ही देखते उपेन्द्र गहरे पानी जा पहुचा। वहां मौजूद उसके अन्य दोस्त जब तक उसे बचा पाते वह गहरे पानी मे डूब गया, जिससे डूबने से मौत हो गई।1 दिन बाद अभी से कुछ देर पहले ही शिवेन्द्र का शव नदी के गहरे पानी से मिला है ।  गोताखोर की टीम कल से तलाश में जुटी थी । वही उपेन्द्र के मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार सदमे में चला गया, बड़े भाई उपेन्द्र की मौत की खबर छोटे भाई शिवेन्द्र  बर्दास्त नही कर पाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उपेन्द्र और शिवेन्द्र भाई कम दोस्त ज्यादा थे। दोनों एक दूसरे के बिना रह नही पाते थे, हर दुख सुख साथ बांटते थे, शायद यही कारण रहा कि भाई कम दोस्त की मौत का सदमा बर्दास्त नही कर पाया और मौत को गले लगा लिया।  वही इन दोनों से बड़े एक और  भाई सुदीप जो की जिले के खैरहा थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। छोटे भइयो के मौत का सदमा में कल से अचेत पड़ा है। अपने परिवार म्रतक उपेन्द्र 4 भाई थे, इस ह्रदय विदारक घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
शहडोल के विद्यालय सुबह 9 बजे से होंगे संचालित
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने  शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएससी, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि  जो विद्यालय सुबह शिफ्ट में संचालित हो रहे हैं उन्हें 3 जनवरी  2022 से सुबह 9:00 बजे संचालित किया जाए।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *