ब्लैक फंगस नहीं, हाई शुगर का निकला मरीज
राहत: डाक्टरों की जांच मे हुआ खुलासा, जिला चिकित्सालय मे चल रहा इलाज
उमरिया। ब्लैक फंगस से पीडि़त बताया जा रहा मरीज हाईशुगर तथा अन्य समस्याओं से ग्रसित है। मरीज को फिलहाल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। यह खबर जिलेवासियों के लिये राहत देने वाली है। दरअसल मंगलवार की सुबह जिले मे पहला ब्लैक फंगस का मामला सामने आने की खबर उडऩे से लोगों मे खलबली मच गई थी। बताया गया है कि करकेली जनपद के ग्राम बीजापुरी निवासी राजेश बर्मन को गंभीर हालत मे अस्पताल लाया गया था। उसकी आखों मे भारी सूजन थी, जिससे यह आशंका और भी बलवती हो गई कि उसे कोरोना और ब्लैक फंगस की बीमारी है। अस्पताल मे सबसे पहले उसकी कोराना की जांच कराई गई जो कि निगेटिव आई। फिर डाक्टरों की टीम ने राजेश बर्मन की अन्य जांचें भी कराई, जिसमे पता चला कि उसे काफी पहले से कई तरह की समस्यायें हैं। बहरहाल जिला अस्पताल मे भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।
किया जा रहा इलाज
जिला अस्पताल लाये गये मरीज राजेश बर्मन को कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी कोई समस्या नहीं है। उसे हाईशुगर है जिसकी वजह से आखों मे मोतियाबिंद हो गया था। डायबिटीज के कारण ही उसकी दोनो आखों के आसपास सूजन है। सांथ ही उसे लकवा भी लगा हुआ है। मरीज का स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है।
डॉ.बीके प्रजापति
सिविल सर्जन, उमरिया