ब्रेक फैल हुई, फिर भी चलाई जा रही थी बस
ब्यौहारी रोड पर बस पलटने से दर्जनो यात्री घायल, कई की हालत गंभीर
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। विगत मांह सीधी जिले मे हुई भीषण बस दुर्घटना मे 52 से अधिक निरीह यात्रियों की मौत के बाद भी लापरवाहियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालत यह है कि जिले की सड़कों पर कबाड़ हो चुकी बसें लगातार दौड़ रही हैं। इनमे से कभी किसी की स्टेयरिंग फैल हो जाती है तो कभी ब्रेक। ऐसा ही एक मामला जनपद मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर घटित हुआ। जिसमे एक यात्री बस सड़क के किनारे अनियंत्रित हो कर पलट गई। इस घटना मे दर्जन भर लोग घायल हो गये, इनमे से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
खलासी ने रोका, पर नहीं माने
बताया जाता है कि एमपी 21पी 1172 परमार बस ब्यौहारी से कटनी के लिये रवाना हुई थी। इसी दौरान ग्राम पोंडी के पास उसका बे्रेक फैल हो गया। इसके बाद भी बस को आगे के लिये रवाना किया गया। बताया गया है कि खलासी ने ब्रेक फैल बस को चलाने का विरोध भी किया परंतु उसकी एक नहीं सुनी गई। अंतत: बस भड़ारी नदी के पास चारो खाने चित्त हो गई। घटना के बाद बस मे चीख-पुकार मच गई और कई लोग इसमे फंस कर रह गये।
चालीस लोग थे सवार
सूत्रों के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ, बस मे करीब 40 यात्री बैठे हुए थे। ब्रेक फेल होने के बावजूद ड्राईवर और कंडेक्टर द्वारा लोगों की जान को जोखिम मे डाल कर बस को चलाया गया। जिसकी वजह से ही यह दुर्घटना हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार एमपी विराट, एसआई भूपेन्द्र पन्थ, रामसेवक पटेल, अजय जाटव आदि मौके पर पहुंच गये। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर पहुंचाया गया।
दोषियों पर होगी कार्यवाही
ब्रेक फेल होने के बाद भी बस को चलाया जाना घोर लापरवाही की श्रेणी मे आता है। इस मामले की जांच के उपरांत दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
संजीव श्रीवास्तव
कलेक्टर, उमरिया
ब्रेक फैल हुई, फिर भी चलाई जा रही थी बस
Advertisements
Advertisements