ब्यौहारी में दिखाएं जिले की ताकत

राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर और पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भरा कांग्रेसियों में जोश
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को नाम और सम्मान दिया है, आज जरूरत है कि हम सब कड़ी मेहनत और निष्ठा के सांथ संगठन उसकी शक्ति तथा गौरव वापस लौटायें। पार्टी की जिम्मेदारी केवल सत्ता पाना नहीं, प्रदेश की जनता को कुशासन और शोषण से मुक्त कराना है। उक्ताशय के उद्गार कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र प्रभारी संजय कपूर ने कल उमरिया मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री कपूर ने कहा कि 18 साल मे भाजपा ने जनता को इतने धोखे दिये हैं कि कोई भी व्यक्ति शिवराज सिंह का विश्वास ही नहीं कर रहा। अपने अहंकार से उन्होने मध्यप्रदेश को तबाही के रास्ते पर धकेल दिया है। जनता को अब कमलनाथ जी के वचनों पर पूरा भरोसा है। आने वाले चुनावो मे वह कांग्रेस की सत्ता लाने का मन बना चुकी है। संजय कपूर ने बताया कि कांग्रेस के युवा और लोकप्रिय युवातुर्क राहुल गांधी आगामी 8 जुलाई को शहडोल जिले के ब्यौहारी आ रहे हैं। वे देश के एकमात्र ऐसे राजनेता हैं, जो निडरतापूर्वक देश को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उमरिया के कांग्रेस पदाधिकारी और भावी उम्मीदवार अधिकाधिक संख्या मे ब्यौहारी पहुंच कर जिले की ताकत दिखाएं।
सर्वे के आधार पर मिलेगी टिकट: राहुल भैया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मप्र के पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि भाजपा फिर से शासन मे आने के लिये बेताब है। वह अभी से तरह-तरह के षडयंत्र करने मे जुट गई है। हर पोलिंग मे फर्जी नाम जुड़वाये जा रहे हैं। इस पर नजर रखना जरूरी है। राहुल भैया ने कहा कि सारे हथकंडों के बाद भी राज्य मे कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। इसके लिये जरूरी है कि प्रत्येक कांग्रेसजन संकल्प के सांथ कार्य मे जुट जाय। श्री सिंह ने जिले के कार्यकर्ताओं से ब्यौहारी पहुंच कर राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने का आहवान करते हुए कहा कि संगठन के पदाधिकारी अपने साथ वाहनो मे लोगों को लेकर जाय। श्री सिंह ने कहा विधानसभा चुनाव मे प्रत्याशियों का चयन किसी नेता के कहने पर नहीं सर्वे के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि कर्नाटक चुनाव मे सर्वे करने वाली टीम को इस कार्य सौंपा गया है।
कांग्रेसजनो मे अभूतपूर्व उत्साह: अजय सिंह
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेसजनो मे इस बार अभूतपूर्व उत्साह है। वे हर हालत मे एक मजबूत और विकासपरक सरकार बनाने के प्रति कटिबद्ध है। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाली 8 अगस्त को ब्यौहारी मे उमरिया की प्रभावी उपस्थिति दर्ज करायें। कार्यक्रम को मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जिला संगठन प्रभारी जगदीश सैनी ने भी संबोधित किया। इस अवसर सह प्रभारी रमाशंकर शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास दास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, पुष्पराज सिंह, अशोक गौंटिया, कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल दाहिया, अमरू कोल, संतोष सिंह, विजेन्द्र सिंह, अंजू सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, इंजी. विजय कोल, अनिता सिंह, सतीलाल बैगा, तिलकराज सिंह, रोशनी सिंह, फूल सिंह, रामायणवती कोल, शकुंतला धुर्वे, हीरेश मिश्रा, राजीव सिंह, मिथलेश राय, मो. आजाद समेत बड़ी संख्या मे जिला, ब्लाक, मण्डलम, सेक्टर, मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पदाधिकारी तथा वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। मंच का संचालन शिशुपाल यादव एवं आभार प्रदर्शन संगठन मंत्री संजीव खण्डेलवाल ने किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *