बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के देवलोद थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लाखो रूपए की अवैध शराब समेत दो वाहनों को जप्त करने में सफलता हासिल की है। जप्त शराब व वाहनों की कुल कीमत लगभग २२ लाख बताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना देवलोंद पुलिस को आज मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो क्र.सीजी १२ वाई ०६९३ वाला अपने पीछे-पीछे सफेद रंग की बोलेरो पिकप वाहन क्रमांक एमपी १८ जीए ५४५९ जिसमे पीले रंग की पन्नी ढकी हुई है,उसमे अवैध रूप से बिक्री हेतु बुडवा तरफ जा रही है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी कलीराम परते द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में ग्राम सेहरा जगमल अनहरा तिराहा के पास नाकाबंदी कर बोलेरोक्रमांक सीजी १२ वाई ०६९३ एवं पिकअप वाहन क्रमांक एमपी १८ जीए ५४५९ को पुलिस स्टॉफ व साक्षीगणो की मदद से रोका गया। बोलेरो व पिकअप वाहन की तलाशी ली गई जिसमें ३०० पेटी में कुल २७०० लीटर अवैध देशी प्लेन मदिरा रखी पाई गई।
मांगा गया दस्तावेज
उक्त वाहनो मे बैठे व्यक्तियों से शराब परिवहन करने के संबंध मे वैध लायसेंस व वाहन के दस्तावेज चाहे जाने पर पेश नही किया गया। जिसके बाद वाहन में सवार आरोपीगण रविरंजन गुप्ता पिता सुनील प्रसाद गुप्ता निवासी अन्तागढ थाना अन्तागढ जिला कॉकेर (छग), उमेश मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा निवासी कैथहा थाना रामनगर जिला सतना तथा वैभव मिश्रा निवासी कैथहा थाना रामनगर जिला सतना के संयुक्त कब्जे से ३०० पेटी १५ हजार पाव अवैध देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई द्व जिसकी कुल कीमती ९ लाख रुपये बताई जा रही है। वही जिस बोलेरो वाहन क सीजी १२ वाई ०६९३ में शराब का परिवहन किया जा रहा था उसकी कीमत करीबन ४ लाख रूपये आंकी जा रही है। वही दूसरे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी १८ जीए ५४५९ कीमती ९ लाख जप्त कर धारा ३४ (२) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी देवलोद निरी. कलीराम परते, उनि जीडी तिवारी, उनि विजेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी सीधी, सउनि छोटेलाल बरकडे, सउनि नागेन्द्र ङ्क्षसह, आरक्षक अजय वर्मा, आरक्षक राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा।
कौन करा रहा परिवहन, समझ से परे
बीते दिनों इसी तरह भारी मात्रा मे अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते पुलिस ने कार्यवाही कर वाहन में सवार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लेकिन उक्त शराब किस ठेकदार द्वारा अथवा किस दुकान से अवैध रूप से परिवहन कराई जा रही थी यह पता लगाने की जहमत पुलिस ने नही उठाई थी। आज पुन: लाखो रूपए की शराब जप्त की गई लेकिन कार्यवाही आज भी वाहन में सवार आरोपियों तक सीमित रही। आखिर पुलिस यह क्यू नही पता लगा रही की यह शराब अवैध रूप से किस शराब ठेकेदार अथवा किस लाइसेंसी दुकान से भेजी गई थी। पुलिस भले कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन सीमित कार्यवाही से उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है। जबकि कुछ दिन पूर्व ही देवलोंद में ब्योहारी विधायक ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकड़ा था। जिसके बाद वहा से थाना प्रभारी को हटा दिया गया था।
बोलेरो व पिकअप सहित 22 लाख की शराब जप्त, देवलोंद थाना पुलिस ने की कार्यवाही
Advertisements
Advertisements