बलरामपुर । उप्र के बलरामपुर जिले के बलरामपुर-सिद्धार्थनगर के एनएच-730 पर बोलेरो और ट्रैक्टर की शनिवार देर रात आमने-सामने टक्कर हो गई थी। हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत बोलेरो में सवार छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं तीन लोग गंभीर घायल थे। इस हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली। जिस घर में बहू विदा होकर आनी थी, वहां छह लोगों की मौत की खबर पहुंची। वहीं दुल्हन के घर में भी सन्नाटा पसर गया। मामला तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मनपुर का है। प्राप्त विवरण के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 10 बजे बोलेरो में सवार होकर 10 लोग बारात लेकर सोनपुर जा रहे थे। पीछे एक और गाड़ी भी थी जिसमें बाराती बैठे हुए थे। जब बाराती एनएच-730 पर पहुंचे तो आगे चल रही बोलेरो की टक्कर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से हो गई। हादसे में दूल्हे के बहनोई बसंत कुमार (35), भांजी अमृता (10), दूल्हे का छोटा भाई रजनीश (20), भतीजा अंकित (11) और दूल्हे की गाड़ी चला रहे लक्ष्मण की मौत हो गई है। वहीं दूल्हे के कार से टकराए ट्रैक्टर चालक की भी मौत हो गई। दूल्हे के पिता शिवप्रसाद और भांजे उमेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हादसे में दूल्हे को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बोलेरो व ट्रैक्टर के बीच सीधी भिड़ंत, छह की मौत
Advertisements
Advertisements