बोलेरो पर गिरा ट्रक, दो बच्चों समेत 7 की मौत

शादी से लौट रहे थे सभी, गड्ढे मे फंसने से अनियंत्रित हुआ वाहन
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के टिकरी मार्ग में बरम बाबा डोल के पास गुरूवार सुबह करीब सवा १० बजे हुए भीषण हादसे में दो मासूमो सहित सात लोगो की जान चली गई। बताया गया है, कि तेज रफ्तार हाईवा ट्रक गड्ढे में फंसकर बेकाबू हो गया और सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पर जा पलटा। घटना में बोलेरो पूरी तरह से पिचक गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। दो मासूम बच्चों सहित सात लोगों की मौत के साथ ही तीन घायल है, जिनकी हालत नाजूक बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार सीधी के टिकरी मार्ग में बरम बाबा क्षेत्र में एक हाईवा ट्रक गड्ढे में फंस कर बोलेरा पर पलट गया। बोलेरो में सवार लोग कुंदौर गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद सीधी के सिरसी गांव जा रहे थे। बोलेरो में ८ लोग सवार थे, सफर के दौरान वह रास्ते में नाश्ता करने के लिए रूके ही थे, कि हादसे का शिकार हो गये। ट्रक के बोलेरो पर पलटने से बोलेरो बूरी तहर से पिचक गई। जिससे बोलेरो में बैठे पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य की मौत कुछ समय बाद हुई। घटना में २ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे की चपेट में आने से एक स्कूटी चालक की भी जान चली गई।
मौके पर पहुंची तीन थानो की पुलिस
जानलेवा घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और बोलरो में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किये गये। हादसे के बाद जिला मुख्यालय के अफसरो सहित तीन थानों की पुलिस टीमें भी मौके पर पहुंच गई और तेजी से बचाव कार्य करवाते हुए घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में मरने वालों में राजाराम यादव पिता झरियारी यादव (५६), सुखलाल यादव पिता प्यारे यादव (५५), रोहित यादव पिता राजकुमार यादव (१५), मंगल यादव पिता हीरालाल यादव (१०), शिव कुमार यादव पिता कुंजल प्रसाद यादव (१०), आशीष शुक्ला पिता राम कृष्ण शुक्ला (२५) के साथ ही एक व्यक्ति जो गाड़ी चला रहा था, शामिल है, फिलहाल उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। भीषण हादसे में घायल हुए लोगो के नाम बुद्ध सेन यादव (२४) और शिव प्रसाद यादव (२७) बताये गये है। हादसे में घायल एक व्यक्ति का कहना है, कि बोलेरो में सवार सभी लोग यादव परिवार की बारात में शामिल होने के लिए सिरसी से कुंदोर कुसमी गए हुए थे। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय के अनुसार भीषण सड़क हादसे में २ बच्चों समेत ७ लोगों की मौत हुई है। घायलो के उचित इलाज की व्यवस्था की गई है, पुलिस प्रशासन घटना की जॉच कर रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
कमलनाथ ने जताया दुख
इस हादसे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- सीधी जिले में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों सहित ७ लोगों की मृत्यु होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे, ओम शांति। इस सड़क हादसे पर पूर्व पंचायत मंत्री व वर्तमान विधायक कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट करके गहरा दुख जताया है। साथ ही मृतकों के लिए शोक संवेदना प्रकट की है और कहा कि मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *