पुलिस की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण
शहडोल/सोनू खान। जयसिंहनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदरी में रविवार को सड़क दुर्घटना में ग्रामीण चंदा अहिरवार की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 7 बजे चंदा एक व्यक्ति के साथ सड़क किनारे खड़े थे। दोनों बाइक पर बैठकर कहीं जाने की तैयारी की कर रहे थे, तभी एक बोलेरो ने पीछे से दोनों को टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही चंदा ने दम तोड़ दिया और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। ग्रामीणों ने बोलेरो को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक बोलेरो चलाते हुए फरार हो गया। इसके बाद घायल को ग्रामीणों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने सीधी थाना से संपर्क किया, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीण आक्रोश में आ गए। इसके बाद शहडोल पुलिस कंट्रोल रूम और जयसिंहनगर थाने से संपर्क किया गया। सीधी थाना, जो कि कुदरी ग्राम पंचायत से महज 5 किमी दूर है वहां से पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई, लेकिन जयसिंहनगर पुलिस पहुंच गई जिनका थाना 22 किमी दूर है। लगभग 1 से डेढ़ घंटे बाद सीधी पुलिस मौके पर पहुंची। सीधी पुलिस की इस लापरवाही पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस को शव का पंचनामा करने से रोक दिया। करीब 4 घंटे तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा। हालत बिगड़ता देख एसडीओपी भविष्य भास्कर और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और सीधी पुलिस की लापरवाही पर खेद जताते हुए उन पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि बोलेरो चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि ग्राम कुदरी में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं करती है। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद तहसीलदार ने ग्राम कुदरी से थाना सीधी की तरफ जाने वाली सड़क के बीच कुछ स्पॉट पर ब्रेकर बनवाने की बात कही है ताकि लोग वाहन धीरे चलाएं, जिससे दुघटना को रोकने में मदद मिलेगी। मृतक चंदा का पोस्टमार्टम जयसिंहनगर सरकारी अस्पताल में किया गया। इसके बाद उनका शव ग्राम कुदरी में ला गया और शाम 4 बजे परिजनों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सड़क हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल
यातायात सूबेदार ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल
शहडोल । सोमवार की सुबह गोहपारू के पास बाइक में सवार बेटे और मां दुर्घटना का शिकार हो गए। गोहपारू के समीप मोटर साइकिल में सवार बेटे और मां दुर्घटना का शिकार हो गए। मोटरसाइकिल का टायर फट जाने से गोहपारू के पास मां और बेटे दुर्घटना का शिकार होकर सड़क पर गिर गए।
जानकारी के मुताबिक वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर यातायात सूबेदार अभिनव राय अपनी टीम के साथ जयसिंहनगर जा रहे थे, तभी सूबेदार अभिनव राय ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए गंभीर घायल मां और बेटा को अपने वाहन में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू भिजवाया।
सोमवार की सुबह गोहपारू के पास एक बाइक में बेटे और मां दोनों सवार थे अचानक बाइक का टायर फट गया जिसमें दोनों मां-बेटे सड़क पर गिर गए और मां को गंभीर चोटें आई। घटना को देख यातायात सूबेदार अभिनव राय के साथ आरक्षक मतीन, अमर सिंह बागरी, संजय ने घायल पड़े मां बेटे को अपने वाहन में बैठाकर उन्हें गोहपारू अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
अनियंत्रित कार पलटी, 1 की मौत, 3 घायल
शहडोल । जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलाई से बुढ़ार आने वाले मार्ग पर कॉन्वेंट स्कूल के समीप अंधे मोड़ पर चार पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें 32 वर्षीय देवेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वही कार में सवार तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चारों व्यक्ति इनोवा गाड़ी पर सवार थे और वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संभवत क्षेत्र में आए हुए थे। यह भी बात सामने आ रही है कि वाहन चालकों में से किसी ने शराब पी हुई थी और अंधे मोड़ पर वाहन तेज होने के कारण यह घटना हुई है।
Advertisements
Advertisements