बोरिंग मशीन का सामान ले उड़े चोर
उमरिया। थाना कोतवाली की सिविल लाईन चौकी अंतर्गत ग्राम घंघरी मे चोरों द्वारा बोरिंग मशीनो का सामान पार करने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया है कि कोरोना के दौरान काम बंद होने के कारण संचालक अपनी बोरिंग मशीनो को ओमप्रकाश शुक्ला की बाउण्ड्री के अंदर खड़ा कर घर चले गये थे। बीते दिनो जब वे वापस आये तो बड़ी मात्रा मे पाईप, बैट्री आदि सामग्री गायब मिले। लाखों रूपये के सामग्री की चोरी की सूचना थाने मे देते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया कि काफी मात्रा मे चोरीशुदा माल बरामद किया जा चुका है। इस मामले संदेहियों से पूंछताछ जारी है। जैसे ही जांच पूरी होगी, आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जायेगा।