बोरिंग की ताड़ मे खड़ी दो मशीने जब्त

बोरिंग की ताड़ मे खड़ी दो मशीने जब्त
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रशासन ने की कार्यवाही
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। जनपद क्षेत्र अंतर्गत बोरिंग की ताड़ मे खड़ी दो मशीनो को प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया गया है, सांथ ही जिले मे नलकूप खनन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बावजूद चोरी-छिपे बोरिंग का कार्य किया जा रहा है। विगत रात्रि रामपुर के पास बोरिंग मशीन क्रमांक केए 01 एमके 0788 व टीएन 28 यू &1&& खड़ी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक ये दोनो मशीने बोरिंग के कार्य के लिये वहां पहुंची थी परंतु इससे पहले ही इसकी भनक प्रशासन को लग गई। जिसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार अभिेषक पाण्डेय विभागीय अमले के साथ मौके पर पहुंच गये। बताया गया है कि तहसीलदार श्री पाण्डेय द्वारा वाहन चालकों से वहां खड़े होने के संबंध मे पूंछताछ की गई परंतु उन्होने कोई संतोषप्रद उत्तर नही दिया गया ना ही आवश्यक दस्तावेज ही दिखाए गए। जिस पर दोनो वाहनो को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। तहसीलदार अभिषेक पांडेय ने बताया कि संदिग्ध अवस्था मे खड़े इन वाहनों की सूचना कलेक्टर को भी दी गई थी जिनके द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। उन्होने बताया कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध रूप से पाये जाने पर बोरिंग मशीनो के खिलाफ कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *