उमरिया। मप्र ए बॉलीवाल एसोसिएशन के महासचिव हरि सिंह चौहान के निर्देश पर जिला ए बॉलीवाल एसोसिएशन का निर्वाचन आगामी 10 दिसंबर को पर्यवेक्षक एसके सिंह सतना के द्वारा संपन्न कराया जायेगा। उक्त जानकारी संघ के सचिव संतोष सिंह ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर पर्यवेक्षक द्वारा स्थानीय खिलाडिय़ों से भेंट की जायेगी। सभी अपेक्षित सदस्यों एवं पदाधिकारियों से आग्रह हे कि 10 दिसंबर को बांधवगढ़ होटल मे उपस्थित हो कर कार्यवाही को सफल बनायें।
बॉलीवाल एसोसिएशन का निर्वाचन आगामी 10 दिसंबर को
Advertisements
Advertisements