कैदियों की शिफ्टिंग पर उठे सवाल, पुलिस के बाद अब जेल अमले पर मंडराया खतरा
जिले मे कल मिले 5 केस, एक की शहडोल से हुई छुट्टी
उमरिया। सीधी जिले के बैढऩ से आये एक कैदी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से अब जेल तथा वहां के स्टाफ पर भी महामारी के संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। बताया गया है कि शासन के निर्देश पर 19 अगस्त 2020 को बैढऩ से 22 कैदियों को जिला जेल मे शिफ्ट किया गया था, इन्ही मे से एक को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत थी। जिसकी जांच के बाद उसे बीमारी से संक्रमित पाया गया है। इस मामले मे कोरोना महामारी से बचने के लिये आये दिन गाईड लाईन जारी कर जनता को उपदेश देने वाले गृहमंत्रालय पर भी सवाल खड़े होने लगे हें। लोगों का कहना है कि उमरिया जिला अन्य जिलों की तुलना मे कोविड-19 से कम प्रभावित है परंतु शासन के ऊटपटांग फैंसलों से यहां पर भी संक्रमण का विस्फोट होने मे देर नहीं लगेगी। गौरतलब है कि हाल ही मे पुलिस विभाग मे कोरोना ने जबरजस्त घुसपैठ की थी, इसके पीछे भी कैदी और आरोपियों को कारण माना गया था। गनीमत रही कि जल्दी ही हालात काबू मे आ गये और संक्रमण ज्यादा लोगों मे नहीं फैला, परंतु शासन का ऐसा ही रवैया रहा तो बात हांथ से निकलने मे देर नहीं लगेगी।
क्षमता से ज्यादा हैं कैदी
सूत्रों के मुताबिक बैढऩ जेल मे जगह न होने की वजह से कैदियों को उमरिया भेजा गया है। जबकि यहां पर पहले से ही क्षमता से लगभग दो गुना ज्यादा कैदी बंद हैं। जानकारी के मुताबिक जिला जेल की अधिकतम कैपेसिटी 130 है और वर्तमान मे यहां 203 कैदी रह रहे हैं। कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी को रोकने के लिये सोशल डिस्टेन्सिंग ही एक मात्र रास्ता है, ऐसे मे जेल की ठूसमठूस को गंभीर खतरा माना जा रहा है।
94 हुई संख्या, 40 एक्टिव
जिले मे कल एक व्यापारी, एक कैदी सहित कुल 5 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं, इनमे दो मामले उमरिया शहर के हैं, वहीं दो पिनौरा तथा 1 पाली का बताया गया है। इस तरह अब जिले मे कोरोना केसेस की संख्या बढ कर 94 हो गई है। वहीं एक्टिव प्रकरण 40 हैं। कोविड-19 के जिला समन्वयक डॉ. संदीप सिंह एवं प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि जिले मे मिले सभी संक्रमितों को विभिन्न कोविड केयर सेंटरों मे आईसोलेटेड किया गया है। सांथ ही उनसे संपर्क रखने वालों की सूची तैयार की जा रही है। उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी।
सेन्ट्रल बैंक पाली मे आवागमन प्रतिबंधित
जिले के पाली नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सेन्ट्रल बैंक मे कोरोना का केस पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। बताया गया है कि इस दौरान सेन्ट्रल बैंक पाली के परिसर मे आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त कंटनेमेंट जोन की निगरानी हेतु गठित दल मे नेहा सोनी एसडीएम, एसडीओपी अरविंद तिवारी, श्रीमती आभा त्रिपाठी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, डॉ. वीके जैन कोविड-19 के नोडल अधिकारी को शामिल किया गया हैं।