उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से गूगल मीट के माध्यम से आयुष्मान योजना की समीक्षा की जाती है किन्तु सुमिता दत्ता जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र बैठक मे सम्मिलित नहीं होती है। जबकि कई बार समय से ज्वॉईन होने हेतु निर्देशित किया जाता रहा, इसके बावजूद भी इनके द्वारा आदेश, निर्देशों का उल्लघंन किया जाता है। जबकि आपको भलिभांति ज्ञात है कि मुख्यमंत्री मप्र शासन द्वारा 3 सितंबर 2022 को आयोजित व्हीसी मे आयुष्मान योजना में असंतोष व्यक्त करते हुये प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। जो कि खेदजनक है। उन्होने कहा कि आपका उक्त कृत्य वरिष्ट अधिकारियों के आदेश, निर्देशों की अवहेलना करना, अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाह, उदासीनता, स्वेच्छा चारिता, कर्तव्य विमुखता का परिचायक है, जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। क्यों न आपके उक्त कृत्य के लिए आपके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 में निहित प्रावधान अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय भेजा जावे। उन्होने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जबाव पत्र प्राप्ति के 3 दिवस मे प्रस्तुत करने को कहा है। जवाव समय-सीमा मे प्राप्त न होने की स्थिति मे यह माना जावेगा कि आपको इसमें कुछ नहीं कहना है। इसी तरह उदय सिंह उइके प्रभारी सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग एवं डा. छवि सिंह विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी करकेली को 13 सितंबर को गूगल मीटर के माध्यम से आयोजित आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है एवं तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करनेें के निर्देश दिए गए है।
मतदान दलों का प्रशिक्षण आज
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद पाली हेतु मतदान दलों को शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय एवं शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया मे 15 सितंबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मतदान दलो का द्वितीय प्रशिक्षण पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 एवं पी-4 को दिया जाना है। प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर्स, कम्प्यूटर आपरेटर भृत्य की ड्युटी कक्षवार लगाई गई है। वे अपने निर्धारित कक्ष मे प्रात:10.30 बजे कम्प्यूटर प्रोजेक्टर आदि की अनिवार्यत: इंस्टाल कर नोडल अधिकारी को ओके रिपोर्ट प्रदान कर समस्त मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने कक्षवार मतदान दलों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के लिए संजीव शर्मा प्राध्यापक महाविद्यालय उमरिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं सुशील मिश्रा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स आयोग से प्राप्त समस्त निर्देशों एवं संरचनाओ को सतत रूप से प्रत्येक कक्ष मे निर्देशित करनें का कार्य सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि सभी मास्टर ट्रेनर प्रात: 10.30 बजे प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। मास्टर ट्रेनर इसकी जानकारी नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) को देंगे जिससे ट्रेनिंग समय सीमा प्रारंभ हो सके साथ ही प्रशिक्षण समाप्ति उपरांत समस्त उपकरण स्था निर्वाचन कार्यालय मे जमा कराना सुनिश्चित करें। इसकी रिपोर्ट भी नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करें। कक्ष हेतु आवंटित मतदान दलों के क्रमांक एवं संख्या पृथक से प्रस्तुत की जावेगी।