बैक के क्लर्क का अब तक कोई सुराग नहीं
पंजाब नेशनल बैंक मे कैश की गड़बड़ी के बाद पैसा लाने गये थे अभय तिर्की
उमरिया। शहर के पंजाब नेशनल बैंक मे कैश मे हुई गड़बड़ी के बाद से गायब क्लर्क का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। शाखा मे मुख्य लिपिक के पद पर कार्यरत अभय तिर्र्की शुक्रवार की शाम कैश मे 58 हजार रूपये घटने के बाद रूपयों का इंतजाम करने की बात कह कर निकले थे। बैक के उप प्रबंधक प्रणव सिंह ने थाना कोतवाली मे दी गई सूचना के अनुसार बैक का कामकाज पूर्ण होने के बाद कैश तथा सिग्नेचर फाईल आलमारी मे रखवा दी गई थी। बाद मे नोटों की गिनती और मिलान के दौरान 58 हजार रूपये कम निकले। जिस पर अभय तिर्की से जानकारी ली गई तो उन्होने कहा कि वे आ रहे हैं, परंतु वे नहीं आये सांथ ही उनका मोबाईल भी स्विच ऑफ हो गया।
पहले भी हुई गड़बड़ी
बताया गया है कि इससे पहले भी अभय तिर्की द्वारा एक ग्रांहक को 2300 की बजाय 23 हजार रूपये का भुगतान कर दिया गया था। कैश कम होने के बाद जब सीसी टीवी पर इसकी पड़ताल की गई तो मामले का पता चला। हलांकि बाद मे यह राशि संबंधित व्यक्ति द्वारा वापस कर दी गई। बैंक से जुड़े लोगों का मानना है कि 58 हजार रूपये जैसी छोटी रकम के लिये कोई अधिकारी जानबूझ कर कोई गड़बड़ी नहीं करेगा। यह घटना किसी चूक का नतीजा हो सकती है। लेकिन क्लर्क के इस तरह से गायब हो जाने का कारण भी समझ से परे है। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच मे जुट गई है।