शहडोल/सोनू खान । एक व्यक्ति केनरा बैंक में 85 हजार रुपए जमा कराने आया हुआ था। बैंक कर्मचारी उस रुपए को गिन रहे थे। तभी उन्हें 500 के कुछ रुपयों पर शक हुआ। उन्होंने जब बारीकी से उक्त नोटों की पड़ताल की तो 500 के 53 नोट उन्हें नकली मिले। बैंक कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी और शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार डिगर ने उक्त व्यक्ति को बातों में उलझा कर रखते हुए पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बैंक में जो व्यक्ति रुपए जमा कराने आया हुआ था उसका नाम नवनीत कुमार खंडेलवाल है और पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे यह राशि शिवम कुमार गुप्ता निवासी कोठार थाना मानपुर जिला उमरिया ने बोलेरो वाहन खरीदने के बदले दिया है इसके बाद पुलिस शिवम की तलाश में जुट गई। पुलिस ने शाखा प्रबंधक की सूचना पर धारा 489(बी)(सी) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि मामले में संदेही नवनीत खण्डेलवाल से पूछताछ कर पूरी श्रृंखला के खुलासे के प्रयास जारी है।
Advertisements
Advertisements