बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही
उमरिया। नौरोजाबाद टीआई डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ बाजारपुरा क्षेत्र मे लॉकडाउन का पालन कराने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्होंने बिना वजह बाहर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्यवाही की, दो सवारियों वाले दो पहिया वाहनों को रोककर घर से निकलने कारण पूछा जा रहा है और दो सवारियों को एक साथ बैठने पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही सवारी बसों को भी रोककर बस मे बैठे सवारियों को मास्क लगाने एवं बस के परिचालक को सवारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठाने की समझाइश दी जा रही है। नौरोजाबाद टीआई डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने समस्त क्षेत्रवासियों से जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेशों का पालन करने के लिए अपील भी की गई है।