बेली की जगह माया करेगी वन्य अपराधियों की तलाश

बेली की जगह माया करेगी वन्य अपराधियों की तलाश

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान को मिला नया सहयोगी

बांधवभूमि न्यूज, रामअभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। कई साल तक जिले में घटित वन्य तथा विभिन्न अपराधों के खुलासों में अहम योगदान देने वाली बेली डॉग की जगह अब माया ने ले ली है। गत दिवस माया अपने हैंडलर के साथ ताला पहुंची। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि माया भी बेली की तरह ही बेल्जियम नस्ल की स्निफर डॉग है। करीब ढाई साल की इस डॉग ने भी देश के कई शिकारियों और दुर्दांत अपराधियों को सीखचों के पीछे पहुंचाने मे मदद की है। उप संचालक श्री वर्मा के मुताबिक माया बेहद होशियार और संवेदनशील है। इसके आने से पार्क के अमले को काफी सहूलियत मिलेगी सांथ ही आपराधिक तत्वों के हौंसले भी पस्त होंगे। गौरतलब है कि अभी तक उद्यान सहित पूरे जिले मे अपराधों को ट्रेस करने वाली जांच टीम के साथ सहयोगी रही बेली की बीते 21 दिसंबर को मौत हो गई थी। जिसके बाद से स्निफर डॉग की जरूरत महसूस की जा रही थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *