बेलापानी मे हुई अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना के अंतर्गत बेला पानी मे विगत दिवस हुई अंधी हत्या का प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस ने खुलासा किया है। अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि 26 जून को बेला पानी निवासी सुधिया बाई थाना नौरोजाबाद मे उपस्थित होकर आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई की बुलली कोल पिता मंगलिया कोल 62 वर्ष घर से बिना बताए चला गया जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना मे मामले को लिया। 29 जून् 2022 को रमेश कोल निवासी बेला पानी ने पुलिस को सूचना दी कि ददरा हार नर्सरी मे एक अज्ञात शव सड़े गले अवस्था मे पड़ा है। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव का पीएम कराया गया जहां जांच के दौरान पता चला हत्या की गई सर की हड्डियां टूटी थी व चाकू से वार किया गया। पुलिस एक्शन मोड मे आई और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने एक टीम गठित की जिसमें पाली एसडीओ जितेन्द्र जाट, नौरोजाबाद थाना टीआई ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व मे वह दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। बेला पानी मे लगातार विवेचना की जा रही थी और सूचना पर संदेही को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया जिसमें दो विधि विरुद्ध अपचारी सहित कुल तीन आरोपियों को हिरासत में ले कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा जेएआर पर एक नफर आरोपी जिला जेल उमरिया तथा 2 नफर विधि विरुद्ध बालक को बाल संप्रेक्षण गृह रीवा मे भेजा गया।

सोन नदी मे मिला युवक का शव
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलिहा से सटे सोन नदी स्थित देवी घाट मे कल एक अज्ञात युवक का शव मिला है। बताया जाता है कि मृतक की आयु 40 वर्ष के आसपास है। युवक की मौत तकरीबन 4 से 5 दिनों पहले होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसकी वजह से शव सड़ चुका है। पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद कर लिया है। शव का पीएम आदि कार्यवाही उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस शव शिनाख्त के प्रयास मे जुटी हुई है।

जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मझगवां मे कल जमीन विवाद को लेकर आरोपी द्वारा एक महिला के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक किरन पति चुट्टू कोल 22 निवासी ग्राम मझगवां के साथ उसी के मोहल्ले के लल्लू पिता मट्टू कोल द्वारा जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

युवक के सांथ की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कंचनपुर मे गत दिवस एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गंगा प्रसाद राय पिता स्व.मदन लाल राय 55 वर्ष निवासी ग्राम पिनौरा के सांथ सोल्ली पिता जमालुद्दीन निवासी ग्राम कंचनपुर द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *