कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बेलघरिया एक्सप्रेस-वे पर एक कार से पुलिस ने ५५ करोड़ रूपये का सोना जब्त किया है। पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर एक कार खड़ी देखी। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो, उसमें से ११ किलोग्राम सोना पुलिस ने बरामद किया। इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार अल सुबह कार को संदिग्ध रूप से सड़क पर खड़ा देखा गया। बेलघरिया पुलिस ने कार की तलाशी ली और सोना बरामद किया। गिरफ्तार लोगों से पूछ्ताछ की जा रही है कि सोना कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था? सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सोना तस्करी की जानकारी पहले से थी, इसलिए पुलिस अलर्ट पर थी। पुलिस के अनुसार कार के अंदर एक बैग में सोने की बहुत सारी छड़ें थीं। कार बीटी रोड के रास्ते मेदनीपुर की ओर जा रही थी। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।
बेलघरिया एक्सप्रेस-वे पर कार से 55 करोड़ रूपये का सोना जब्त, चार गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements