आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम
शहडोल/सोनू खान। पुरानी बस्ती में रहने वाले विनय कुमार मौर्य उम्र 28 वर्ष को पुरानी बस्ती के लवकुश स्कूल के सामने दुष्यंत सिंह, राहुल शुक्ला और मनीष शुक्ला निवासी कल्याणपुर ने पैसों के लेनदेन को लेकर बीती 2 सितंबर की रात इस कदर मारपीट की थी उसकी पेट के अंदर की आते फट गई थी। बीते दो दिन पहले इलाज के दौरान जबलपुर में उसकी मौत हो गई। कल जबलपुर से शव लेकर परिजन पुरानी बस्ती स्थित अपने घर पहुंचे। आक्रोशित परिजनों ने आज शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दी। मामले की जानकारी जब अधिकारियों का पहुंची तो आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझाने में कामयाब हुए। अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि इस संबंध में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसके बाद सड़क जाम खुल सका। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने घटना के अगले दिन ही स्थानीय थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही मारपीट की धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया था, क्योंकि उसके बाद पीड़ित युवक शहडोल से जबलपुर इलाज कराने के लिए चला गया था, इस दौरान आगे की स्थिति न तो परिजनों के द्वारा बताई गई और न ही पुलिस के पास पहुंची इस कारण उसमें आगे कुछ नहीं हुआ।
यह भी जानकारी सामने आई कि मृतक चौपाटी के समीप स्टेशनरी की दुकान पर काम करता था। 2 सितम्बर की रात अपना वेतन लेकर घर लौट रहा था, कथित हत्यारों से उसका पुराना कोई लें-देंन था या नहीं या तो वही जाने लेकिन इसी कारण सम्भवतः तीनो युवकों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और एक कमरे में ले गए और उसे बांधकर पीटा कि उसके शरीर के बाहर काफी देर रात अपने घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी बताई।
अगले दिन सुबह परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुँचे जहाँ ड्यूटी पर तैनात किसी डॉक्टर ने युवक का परीक्षण किया और सामान्य दवाएं देकर रवाना कर दिया। दो दिन बाद युवक फिर परिजनों के साथ चिकित्सालय पहुंचा उसे इंजेक्शन और बॉटल लगाई गई, लेकिन इससे उसकी हालत खराब होने लगी तो परिजनों ने डॉक्टर की सलाह पर उसका एक्स-रे तथा अन्य जांचें करवाई, अगले दिन यहां से उसे जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। तब से उसका इलाज जबलपुर में चल रहा था इसी बीच पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने कथित आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया था। यह बात भी सामने आई कि खुद को बचाने के फेर में दुष्यंत सिंह तथा अन्य युवकों ने युवक के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत थाने में दी थी।
Advertisements
Advertisements