उमरिया। बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत ग्राम रौगढ़ मे एक युवक को आदिवासी एक्ट मे जबरन फ साने का मामला सामने आया है। इस मामले मे पीडि़त के पिता ने एसपी से फरियाद की है और बताया है कि उसके बेटे को बेवजह आदिवासी एक्ट मे फंसाया दिया गया है। एसपी से शिकायत करने आए रामदीन यादव पिता स्वर्गीय शुक्ला यादव निवासी ग्राम रौगढ़ ने बताया कि वह इस गांव मे पिछले 30 सालों से रह रहे हैं और खेती किसानी का काम कर के अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्हीं के खेत के बगल मे राजभान बैगा का परिवार 8 साल से रह रहा है जो कि आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित कर देता है। यह परिवार घर मे घुसकर महिलाओं के साथ गाली गलौज करने से पीछे नहीं हटता।
कर दी झूठी शिकायत
रामदीन यादव ने एसपी को बताया कि पिछले दिनों राजभान बैगा शराब के नशे मे कहीं गिर गया था। जिससे उसके शरीर पर चोट आ गई और बाद मे उसने इस चोट को यह कहकर थाने मे शिकायत दर्ज करा दी कि उसके साथ रामदीन के बेटे ने मार पीट की है। रामदीन ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि राजभान ने 2 दिन पहले भी उनके परिवार के साथ फि र से गाली गलौज की है। दरअसल 2 दिन पहले रामदीन का बेटा जमानत पर बाहर आ गया था जिसे देखने के बाद राजभान बैगा ने गाली-गलौज शुरू कर दी और यह कहने लगा कि अभी तो जमानत पर बाहर आ गया है लेकिन अगली बार ऐसा अपराध दर्ज करा दूंगा कि जीवन भर जमानत नहीं मिलेगी और जेल के अंदर से लाश ही बाहर आएगी। रामदेव ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले मे न्याय दिलाया जाए क्योंकि बिरसिंहपुर पाली पुलिस उनकी बात बिल्कुल नहीं सुन रही है।
बेटे को आदिवासी एक्ट मे फंसाया, मारा मारा फि र रहा है पिता
Advertisements
Advertisements