बेटे के हमले मे मां की मौत         

बेटे के हमले मे मां की मौत                                                                                                        नशे ने करा दिया जघन्य अपराध, ग्राम सुंदरदादर मे हुई वारदात
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। नशा व्यक्ति से कितना बड़ा और जघन्य अपराध करा सकता है, इसका उदाहरण स्थानीय थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुंदरदादर के खुर्राटोला मे देखने को मिला। यहां नशे मे डूबे एक व्यक्ति अपनी ही मां पर हमला कर दिया। इस घटना मे महिला की मौत हो गई। वारदात के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक त्रिलोक सिंह उर्फ गुड्डा पिता जवाहर सिंह शनिवार की रात को शराब के नशे मे अपने घर पहुंचा और अपनी मां पार्वती सिंह से खाना मांगा। इसी बीच किसी बात पर मां और बेटे के बीच विवाद होने लगा। तभी गुस्से मे आकर आरोपी ने मां के गर्दन पर मुक्के से जोरदार प्रहार कर दिया। अचानक हुए वार से मां गिर पड़ी, जिससे घबरा कर गुड्डा वहां से भाग खड़ा हुआ। बताया गया है कि महिला को लगी चोट बेहद गंभीर थी, जिसके कारण रात मे उसकी हालत खराब होती चली गई। सुबह जानकारी मिलने पर परिजनो द्वारा उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी तभी महिला की मृत्यु हो गई।
वापस आया मातृहंता
उधर नशा टूटने और मां के मौत की खबर मिलने पर त्रिलोक सिंह वापस घर आया। बताया गया है कि बेटे को अपने किये पर इतना अफसोस था कि वह वहीं पर बैठ गया। कुछ देर बाद घटना की सूचना मिलने पर आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *