पुलिस वाहन के खिलाफ मामला दर्ज, अधिकारियों की समझाईश पर शांत हुआ मसला
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर करकेली के पास तथाकथित पुलिस वाहन से हुई युवक की मौत से व्यथित परिजनो ने बुधवार को जिला अस्पताल मे जम कर हंगामा मचाया। मामले की जानकारी पर एसडीएम सिद्धार्थ पटेल और थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी तत्काल अस्पताल पहुंचे और पीडि़त परिवार को समझाइश दी। जिसके बाद वे शव को अपने गृहग्राम ददरौंड़ी ले गये। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया है कि ओमकार प्रसाद गुप्ता का इकलौता पुत्र विवेक गुप्ता 26, निवासी ग्राम ददरौंडी मंगलवार को बाइक से बिरसिंहपुर पाली जा रहा था। इसी दौरान करकेली से 5 किमी दूर बन्ना नाले के करीब विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। घटना के बाद गंभीर हालत मे घायल विवेक को जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया, परन्तु रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। सुबह परिजनो ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि यह हादसा पुलिस वाहन से हुआ है, हंगामा मचाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि आरोपी वाहन को बचाया जा रहा है। थाना कोतवाली के प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि घटना नौरोजाबाद थाना क्षेत्र की होने के कारण जीरो पर कायमी कर प्रकरण संबंधित थाने मे भेजा जा रहा है।
बेटे की मौत से व्यथित परिजनों ने अस्पताल मे मचाया हंगामा
Advertisements
Advertisements