एंटरटेन्मेंट डेस्क/बांधवभूमि। बेटे अगस्तय के सांथ घर मे वक्त बिता रही हर्दिक पंड्या की जीवन संगिनी नताशाक्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में व्यस्त हैं जबकि नताशा स्टेकोविक घर पर ही हैं। वो अपने बेटे अगस्त्य के साथ वक्त बिता रही हैं। नताशा अक्सर बेटे के साथ की तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं। एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि अगस्त्य तीन महीने का हो चुका है। हार्दिक और नताशा के लाडले अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। अब वो ठीक तीन महीने का हो चुका है। इस मौके को नताशा ने खास अंदाज में सेलिब्रेट भी किया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर केक की तस्वीर साझा की जिसे उन्होंने अगस्त्य के तीन महीने पूरे होने पर काटा। तस्वीर के साथ नताशा ने कैप्शन में लिखा- ‘हम तुम्हें याद कर रहे हैं हार्दिक पांड्या।’ जवाब में हार्दिक पांड्या ने लिखा कि ‘मैं भी तुम दोनों को बहुत याद कर रहा हूं। इससे पहले नताशा ने अगस्त्य के साथ एक वीडियो साझा किया था जिसमें वो उसके साथ मस्ती करती नजर आईं। वीडियो में अगस्त्य बार बार नताशा की नाक पकड़ने की कोशिश करता दिखा। मां बेटे के बीच का यह रिश्ता देखते ही बनता है। नताशा ने वीडियो के साथ कैप्शन में हार्ट वाला इमोजी साझा किया। गौरतलब है कि 2020 की शुरुआत में हार्दिक और नताशा ने सगाई का एलान किया था। हार्दिक ने दुबई में नताशा को प्रपोज किया था और सगाई की अंगूठी पहनाई थी। इसी साल 30 जुलाई को नताशा ने बेटे को जन्म दिया। हार्दिक अक्सर बेटे के साथ की तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
बेटे अगस्तय के सांथ घर मे वक्त बिता रही हर्दिक पंड्या की जीवन संगिनी नताशा
Advertisements
Advertisements