कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भले ही बंगाली अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के लक्जरी घरों पर छापा मारा, लेकिन उत्तर 24 परगना में उनका पुश्तैनी घर सुर्खियों से बाहर रहा। यहां अर्पिता की मां मिनाती मुखर्जी रहती हैं। उन्होंने कहा, अर्पिता पिछले हफ्ते यहां आई थी। वह यहां कभी भी ज्यादा समय नहीं बिताती है। वह ज्यादातर अपने घर पर रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, 50 साल पहले बने जर्जर मकान में मिनाती अकेली रहती हैं। भर्ती घोटाले में गिरफ्तार की गई अर्पिता मुखर्जी अपनी बीमार मां से मिलने जाती थी और उनके साथ 2-3 घंटे बिताती थी। घर के आसपास के लोगों का कहना है कि अर्पिता ने अपनी मां की दैनिक कामों में सहायता के लिए दो सहायकों की व्यवस्था की थी।
मिनाती ने कहा, अगर उसने मेरे निर्देशों का पालन किया होता, तब मैं उसकी शादी कर देती। उसके पिता सरकारी सेवा में थे, इसलिए उसे वह नौकरी मिल सकती थी। लेकिन उसकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। अर्पिता ने यह घर बहुत पहले छोड़ दिया था उन्होंने कहा कि अर्पिता फिल्मों और टेलीविजन शो में काम करना चाहती थी। ईडी जांच पर प्रतिक्रिया देकर अर्पिता की मां ने कहा, मैंने इसके बारे में समाचारों में सुना। मुझे पैसे के बारे में कुछ नहीं पता। ये कानूनी मुद्दे हैं। मैं उनसे इसके बारे में पूछने की कोशिश करूंगी।”
बता दें कि कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी रहे पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया और तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से हटा दिया गया है। ईडी ने बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले में उनकी संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बेटी अर्पिता मुखर्जी के घर में पैसों का पहाड़, मां 50 साल पुराने जर्जर मकान में रहने को मजबूर
Advertisements
Advertisements