बेटियों पर दायित्वों का सबसे ज्याद बोझ

आजक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बालिका दिवस पर किया वन स्टाप सेंटर का लोकार्पण
उमरिया। बेटियां जीवन मे विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करती है, इसलिए कहा जाता है बेटी है तो कल है । बेटियां अपने जीवन मे पुत्री के रूप मे, मां के रूप मे तथा दादी एवं नानी के रूप मे अपने परिवार तथा समाज को संरक्षण प्रदान करती है। प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पंख अभियान शुरू किया गया है, जिसका उददेश्य बेटियों को सुरक्षा, जागरूकता, कुपोषण से मुक्ति, शिक्षा तथा स्वास्थ्य एवं हाईजीन की सुविधा उपलब्ध कराना है। उक्ता आशय के विचार प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिला मुख्यालय उमरिया मे आयोजित बालिका दिवस के अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने की। वन स्टाप सेंटर मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेंसिंग का लाईव प्रसारण प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिको ने देखा एवं सुना।
मातृ शक्ति करती हैं संकट दूर
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बांधवगढ विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि आदि काल से ही भारतीय संस्कृति मे मातृ शक्ति आराध्य रही है। देवताओ और मानवों पर जब-जब संकट आया है तो मातृ शक्ति ने ही उसका निवारण किया है। बेटियो की किलकारी जब आंगन मे गूंजती है तो वह चहक उठता है। राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से नारी सम्मान सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। बालिका दिवस के अवसर पर पंख अभियान की शुरूआत प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। जिसमे बेटी बचाओ अभियान को समाज के सहयोग से नये स्वरूप मे क्रियान्वित किया जाएगा।
दुव्यर्ववहार करने वालें के विरूद्ध होगी कार्यवाही: कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है । बेटे और बेटी के बीच अंतर कम होता जा रहा है। उन्होने कहा कि नारी एवं बेटियों के सम्मान के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। जिले मे बेटियो एवं नारियो के साथ दुव्यर्ववहार करने वालें के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के साथ ही उन्हें नेस्तनाबूत करनें मे कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।
वन स्टाप सेंटर का लोकार्पित
प्रदेश की जन जातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह एवं विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह तथा अतिथियों द्वारा48 लाख रूपये की लागत से पीआईयू लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये गये वन स्टाप सखी सेंटर का लोकार्पण किया गया। इसके बन जानें से पीडित महिला को एक ही छत के नीेचे आश्रय पुलिस सहायता, विधिक सहायता, सुरक्षा तथा पुर्नवास की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम मे अंशिका सिंह द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन डा. ऋ चा गुप्ता द्वारा किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, धनुषधारी सिंह, अशोक तिवारी, प्रदीप शुक्ला, लक्ष्मण सिंह, कार्यपालन यंत्री पीआईयू एके कोरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनमोहन सिंह कुशराम, सहायक संचालक राजीव गुप्ता, दिव्या गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *