बेटियों के विवाह हेतु करायें पंजीयन
क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जाना नागरिकों का हाल
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि मप्र सरकार जनता की खुशहाली और विकास के प्रति संकल्पित भावना के सांथ कार्य कर रही है। इसी मंशा के तहत शासन द्वारा समाज के कमजोर और उपेक्षित वर्गो से लेकर सक्षम परिवारों तक सभी के लिये विभिन्न योजनायें लागू की गई हैं। पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का आगे आकर लाभ उठायें। मंत्री सुश्री सिंह गत दिवस मानपुर विधानसभा क्षेत्र के सुदूर अंचल मे बसे सुखदास, भोलगढ़ तथा इंदवार आदि गावों मे पहुंची थी। इस मौके पर उन्होने लोगों के बीच बैठकर शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, पेंशन योजना आदि की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पुन: प्रारंभ कर दी गई है। जिसका पंजीयन किया जा रहा है। पात्र हितग्राही बेटियों के विवाह हेतु पंजीयन करा कर इस योजना का फायदा लें। सामूहिक विवाह मे भाग लेने वाले जोड़ों को 55 हजार रूपये का अनुदान राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमे से 34 हजार रूपये की गृहस्थी की सामग्री, वर-वधू के कपड़े तथा वधू के आभूषण पर खर्च किए जाएंगे। वहीं 11 हजार रूपये की राशि का भुगतान नव दंपति के खाते अथवा चेक द्वारा किया जायेगा।
कई कार्यक्रमो मे शिरकत
इस दौरान उन्होंने संबंधित ग्रामों मे विद्युत की उपलब्धता तथा पेयजल आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को समस्या के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने भागवत कथा मे भी सहभागिता निभाई तथा जिला एवं प्रदेशवासियों को सुख समृद्धि की कामना की।
बेलसरा के बाद मंडला पहुंची मंत्री
प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने विगत दिवस करकेली विकासखण्ड के ग्राम बेलसरा मे ग्रामीणो से शासन द्वारा प्रदाय की जा रही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध मे चर्चा की। सुश्री सिंह ने सायं 5 बजे बेलसरा से जिला मण्डला के लिए प्रस्थान किया एवं स्थानीय कार्यक्रमों मे भाग लेने के पश्चात रात्रि विश्राम मण्डला मे किया। बताया गया है कि मंत्री सुश्री मीना सिंह 7 मई को प्रात: 10 बजे मण्डला मे आयोजित आदि उत्सव 2022 के शुभारंभ कार्यक्रम मे महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्रीगणों के साथ सम्मिलित होंगी। अपरान्ह 2.30 बजे कार्यक्रम के पश्चात वे जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। मंत्री सुश्री सिंह रात्रि 8 बजे जबलपुर से उमरिया के लिए रवाना हो कर 11 बजे उमरिया पहुंचेंगी।