उदयपुर। राजस्थान की ट्यूरिस्ट सिटी उदयपुर में बेखौफ लुटेरे ने दिनदहाड़े मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी पर धावा बोलकर करीब 23.5 किलो सोना और 11.5 लाख रुपये की नगदी लूट ली। वारदात के बाद पुलिस प्रशासन समेत इलाके में जबर्दस्त हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई लेकिन लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। उदयपुर रेंज के आईजी और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वे पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं।
लूट की यह वारदात सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। उस समय कंपनी का ऑफिस खुला ही था। हथियारों से लैस पांच लुटेरे धड़धड़ाते हुए मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में घुसे। लुटेरों ने हथियारों के दम पर कर्मचारियों को डराया। बाद में उनके साथ मारपीट कर लॉकर्स खुलवाए। लुटेरों ने लॉकर्स से सोना और नगदी को निकालकर बैग में भर लिया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही लुटेरे रफूचक्कर हो गए। लुटेरे कपंनी से 23.450 किलो सोना और करीब 11.5 लाख रुपये की नगदी ले गए। इतनी बड़ी लूट की सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंचकर लुटेरों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करवाई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।
बेखौफ लुटेरे ने की 23.5 किलो सोना और 11.5 लाख रूपये की लूट
Advertisements
Advertisements