एक दिन मे आये 114 केस
बेकाबू हुआ कोरोना, जिले मे 264 हुई मरीजों की तादाद
उमरिया। कोरोना संक्रमण अब पूरी तरह से बेकाबू होता जा रहा है। जिले मे कल 114 नये मरीज चिन्हित किये गये। जो कि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसे मिला कर एक्टिव मामलों की तादाद बढ़ कर 264 पर जा पहुंची है। इससे पहले सोमवार को 53 पॉजिटिव सामने आये थे। मंगलवार को कोई भी मरीज डिस्चार्ज नहीं किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कल 468 लोगों के सेम्पल लिये गये वहीं 720 जांच सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। नये संक्रमितों मे सबसे ज्यादा 38 मरीज करकेली जनपद मे मिले हैं। जबकि जिला मुख्यालय मे 18, नौरोजाबाद मे 15, पाली विकासखण्ड मे 21 तथा मानपुर मे 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
मानपुर मे मनाया भाजपा का स्थापना दिवस
बेकाबू हुआ कोरोना, जिले मे 264 हुई मरीजों की तादाद
Advertisements
Advertisements