बेकाबू ट्रक ने सात लोगों को रौंदा, चार की घटनास्थल पर ही मौत

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में सड़क किनारे ठेला लगाने वाले फल विक्रेता और पास स्थित एक चाय की दुकान पर बैठे छह अन्य लोगों को एक बेकाबू ट्रक रौंदता चला गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि क्वार्सी के नगला पटवारी के पास चाय की दुकान पर कुछ लोग बैठे थे। सड़क किनारे फल का एक ठेला लगा था। इसी बीच एक बेकाबू ट्रक आया और सभी लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए रौंदता निकल गया। उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे की खबर पाकर पुलिस भी जल्दी ही मौके पर पहुंच गई। हादसे में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के दो कर्मचारियों से चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *