बृजेंद्र एवं ठेकेदार मुकेष की गिरफ्तारी हेतु दो हजार रूपये का ईनाम घोषित
उमरिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने फ रियादी उदय सिंह उइके द्वारा अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 87 लाख 60 हजार के निर्माण कार्य मे जमा की गई सुरक्षा निधि की राशि 9 लाख रूपये की एफ डी गबन किए जाने के संबंध मे थाना कोतवाली उमरिया मे अपराध पंजीबद्ध कराया गया। विवेचना मे आरोपी बृजेंद्र सिंह सहायक वर्ग दो जन जातीय कार्य विभाग तथा ठेकेदार महेश कुमार दुबे ग्राम बिजौरी थाना मानपुर की लगातार पता तलाश की जा रही है, लेकिन उनका पता नही चल सका है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इन व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए सटीक सूचना देने या बंदी बनानें मे सहयोग करने वालों को दो हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है। ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक उमरिया का होगा।
किसानों को अधिक आय के अवसर उपलब्ध कराएं
उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक मे प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव ने दिये निर्देश
उमरिया। किसानों को उद्यानिकी के माध्यम से अधिक आय के अवसर उपलब्ध कराए जाए। उमरिया जिले मे एक जिला एक उत्पाद के तहत आम का पौध रोपण तथा हल्दी की खेती को प्रमुख रूप से प्रोत्साहित किया जाए। इस आशय के निर्देश प्रदेश शासन की उद्यानिकी विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सहायक संचालक उद्यानिकी रीवा एवं शहडोल संभाग, सहायक संचालक उद्यानिकी के पी शुक्ला सहित विभागीय अमला उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव उद्यानिकी ने निर्देश दिए कि जिले मे मनरेगा योजना के तहत अधिक संख्या मे नर्सरी तैयार की जाए, जिसमें हल्दी तथा आम के दशहरी एवं लंगड़ा प्रजाति को प्रोत्साहित किया जाए। इसके साथ ही स्थानीय मांग के अनुसार सब्जी उत्पादन तथा मसाला उत्पादन के तहत हल्दी, अदरक, धनिया का उत्पादन किया जाए, इसके लिए उद्यानिकी विभाग किसानो का चयन से लेकर बीज व्यवस्था, उत्पादन के दौरान किसानो को सलाह देना, उत्पादन पश्चात प्रोसेसिंग की व्यवस्था की कार्य योजना तैयार कर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को प्रस्तुत करे। उन्होंने अप्रैल माह में प्रधानमंत्री लघु सिंचाई योजना तथा आत्म निर्भर भारत योजना के तहत उद्यानिकी अधोसंरचना विकास के पांच-पांच प्रोजेक्ट तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होने सीईओ जिला पंचायत को स्व सहायता समूहो के माध्यम से नर्सरी विकास तथा नर्सरी मे सिंचाई तथा उत्पादन के विक्रय की व्यवस्था करनें को कहा। साथ ही उद्यानिकी विभाग के जनपद स्तरीय अमले की जनपद कृषि ज्ञान केंद्रों मे बैठक व्यवस्था कराने तथा उनके मैदानी भ्रमण की सतत मानीटरिंग करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित है। विभागीय अमला उत्साही किसानों का चयन करें तथा जिले मे उद्यानिकी गतिविधियां बढ़ाएं। आवश्यकतानुसार अन्य विभागों की योजनाओ से जोड़कर उद्यानिकी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
पलंग की गुणवत्ता परीक्षण हेतु दल गठित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे संचालित बालक छात्रावास लालपुर मे जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किए गए पलंग की गुणवत्ता परीक्षण हेतु दल गठित किया है जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र, प्राचार्य पालीटेक्निक महाविद्यालय उमरिया, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, अध्यक्ष छात्रावास प्रबंधन समिति तामान्नारा, वार्डन बालिका छात्रावास पाली शामिल है।
शिविर मे 138 दिव्यांगों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले मे सामाजिक न्याय एवं निशक्त जनकल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। गत दिवस नगर पालिका क्षेत्र पाली मे आयोजित शिविर मे 138 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही शासन की योजनाओ की जानकारी तथा योजनाओ का लाभ दिया गया। शिविर मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी, डा. विनोद गुप्ता, रेवा प्रसाद, अनिल द्विवेदी उपस्थित रहे। इसी श्रृंखला मे कल 6 अप्रैल को जनपद मुख्यालय करकेली मे दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।
संकट प्रबंधन समिति की बैठक कल
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक कल 8 अपै्रल को मध्यान्ह 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबधितो से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तिथि मे परिवर्तन
उमरिया। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय दुब्बार, पाली ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय, नवोदय विद्यालय समिति भोपाल से प्राप्त सूचना के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय उमरिया मे कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा जो दिनांक 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होनी थी, किन्हीं प्रशासनिक कारणों की वजह से रविवार दिनांक 16 मई 2021 को आयोजित होगी। परीक्षा से सम्बंधित अन्य विवरण यथावत हैं। इस सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु जनवि उमरिया के हेल्पडेस्क नंबर 7976297013, 7898487279, 9977329455, 9131230142 पर संपर्क कर सकते हैं।