बांधवभूमि, उमरिया।
भाजपा की बूथ विस्तारक योजना के तहत जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से संवाद और पार्टी की रीति नीति से उन्हे जोड़ते हुए समिति बनाने का कार्य अनवरत जारी है। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि जिले के सभी 584 मतदान केंद्रों मे बूथों का डिजिटलाइजेशन कार्य किया रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता बूथ-बूथ जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण और बूथ समिति का निर्माण कर रहे हैं । इसी तारतम्य मे भाजपा जिलाध्यक्ष करकेली, नौरोजाबाद और पाली नगर मंडल के प्रवास पर पहुंचे और स्थानीय कार्यकर्ताओं के सांथ मिल कर बूथ समितियों के निर्माण कार्य मे सहभागिता प्रदान की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी, राजेश सिंह, कल्लू बर्मन, प्रदीप सोनकर, बृजेश तिवारी, प्रवीण तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, प्रेम गुप्ता सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बूथ विस्तारक योजना के तहत कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष
Advertisements
Advertisements