बुलेरो पलटने से गई युवक की जान
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम देवरी मे वाहन पलटने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक का नाम सुहेल खान पिता रईस खान निवासी नौरोजाबाद बताया गया है। जो अपने साथियों के सांथ बुलेरो वाहन मे नौरोजाबाद से घुलघुली जा रहे थे। तभी देवरी के पास अचानक बाईक सामने आ गई, जिसे बचाने के प्रयास मे तेज रफ्तार बुलेरो अनियत्रिंत हो कर पलट गई। गुलाटियां खाने के बाद वाहन एक पेड से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ का एक हिस्सा भी टूट गया। इस घटना मे सोहेल अहमद की मौत हो गई, वहीं बसंत वर्मा, प्रकाश दास पिता चंदन दास, अशोक कुमार, शहिद खान निवासी निवासी नौरोजाबाद की हालत गंभीर बनी हुई है।
खड़े हाईवा से टकराई बाइक
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। रविवार की रात लगभग 12 बजे सड़क के किनारे खड़े हाईवा से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा एनएच से संजय गांधी ताप विद्युत गृह जाने वाले रास्ते पर पुल नंबर 11 के पास हुआ। बताया गया है कि संजय गांधी ताप विद्युत गृह के कोल हापड़ मे काम करने वाले सुरेश चौधरी रात मे खाना खाने के बाद अपने बेटे सुनील के साथ पावर प्लांट जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। अंधेरे के कारण उन्हें सड़क के किनारे खड़ा हाईवा दिखाई नहीं पड़ा और वे उससे जाकर टकरा गए। इस हादसे मे सुरेश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका बेटा सुनील चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है।