एक लाख 82 हजार नगद सहित दो कारें, दो मोटरसाइकिल जब्त
शहडोल। अंचल में पुलिस और प्रशासन के लगातार प्रयासों के बाद भी चोरी छुपे जुए की फड़ लगातार लगती रही है, गुरुवार की देर शाम बुढ़ार पुलिस ने लंगड़ नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारा, जहां से जुआ खेलते हुए 5 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, वहीं कुछ लोग मौका पाकर भागने में भी सफल रहे। बुढ़ार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, एसआई उपेंद्र त्रिपाठी, आशीष झारिया तथा अन्य मातहत पुलिसकर्मियों के द्वारा देर शाम कार्यवाही करने के बाद आरोपियों को पकड़ कर थाने लाया गया। पुलिस ने 182000 से अधिक रुपए जप्त किए, वहीं दो मारुति स्विफ्ट कार, दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल सेट भी पुलिस ने जब्त किए, आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने की खबर है, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य और एसडीओपी भरत दुबे के निर्देशन में लगातार अवैध कार्यों के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है, मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि लंगड़ नामक व्यक्ति के द्वारा अपने घर पर ही जुए की फड़ लगाई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र का जाल बिछाया और बीती शाम यह खबर मिलने पर कि कई जोड़ी एक साथ वहां पर बैठकर जुआ खेल रहे हैं, पुलिस ने दबिश दी, जिसके बाद बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी।
Advertisements
Advertisements