बुजुर्ग महिला को मृत दिखा कर कराया था फौती नामांतरण
बांधवभूमि, उमरिया
बुर्जुग महिला को मृत दिखा कर फर्जी तरीके से जमीन का नामांतरण कराने के मामले मे पुलिस ने हल्का पटवारी सहित तीन लोगों पर मामला कायम किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़ता सुक्खो बाई पति स्व. रिटई सिंह 64 निवासी ग्राम धमनी थाना नौरोजाबाद ने थाने सूचना दी कि उसके पति की मृत्यु करीब 10-12 साल पूर्व हो गई है। उसके पति एवं उनके भाईयों की 39 एकड़ 35 डिसमिल जमीन ग्राम धमनी मे है। राजस्व रिकार्ड मे उक्त जमीन सभी लोगों के नाम दर्ज थी। पति की मृत्यु के बाद पति की जगह सुक्खो का नाम चढ़ा दिया गया था परंतु वर्ष 2013 मे पटवारी प्रतिवेदन मे उसे मृत घोषित कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करन सिंह एवं कुंवर सिंह ने जमीन अपने नाम करा कर उस पर कब्जा कर लिया। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी कुंवर सिंह पिता मन्ना सिंह, करन सिंह पिता पीतम्बर सिंह दोनों निवासी ग्राम धमनी तथा तत्कालीन हल्का पटवारी ग्राम धमनी के विरुद्ध थाना नौरोजाबाद मे धारा 420, 467, 468, 120बी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।