बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में बवाल, 5 स्टूडेंट निष्कासित

रैगिंग को लेकर जूनियर्स को लाठी-डंडों से पीटा, उपद्रव-पथराव में 4 के सिर फूटे

झांसीझांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में रैगिंग को लेकर सीनियर्स और जूनियर्स भिड़ गए। देर रात इसके कारण पांच घंटे तक कैंपस में उपद्रव हुआ। सीनियर्स ने जूनियर्स स्टूडेंट्स को कैंपस में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमले में 10 से ज्यादा छात्रों को चोट आई हैं। 4 के सिर फट गए हैं। गुरुवार को विश्वविद्यालय ने 5 छात्रों को दो माह के लिए विश्वविद्यालय और हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया। जबकि पूर्व 3 छात्रों के विश्वविद्यालय में प्रवेश पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी।बताया जा रहा है कि सीनियर्स ने इंट्रो लेने के लिए जूनियर्स को हॉस्टल बुलाया था। लेकिन, यह जूनियर्स कैंपस के बाहर किराए पर रहते हैं। ऐसे में उन्होंने मना कर दिया। इसी बात पर सीनियर्स नाराज हो गए। बुधवार को 40- 45 सीनियर्स ने यूनिवर्सिटी कैंपस में कार्यक्रम देखने आए 12 जूनियर छात्रों की घेराबंदी करके लाठी-डंडों से पीटा।वहीं, नाराज जूनियर्स गुरुवार को हॉस्टल के गेट एकत्र होकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि मारपीट करने वाले सीनियर्स को यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर पुलिस के हवाले किया जाए। साथ ही छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर इस्तीफा दें।वहीं, सीनियर्स छात्रों ने लॉर्ड बुद्धा हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन किए। उनका कहना है कि जूनियर्स आए दिन विवाद करते रहते हैं। जिन चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। उनमें दो छात्र वहां मौजूद ही नहीं थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *