बीस घंटे गुल रही शहर की बत्ती
रेलवे ठेकेदार की लापरवाही से परेशान रहे नागरिक, टला बड़ा हादसा
मध्यप्रदेश, उमरिया
बांधवभूमि न्यूज, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र मे रेल लाईन के निर्माण मे लगी कम्पनी द्वारा की गई लापरवाही के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बताया गया है कि बुधवार रात करीब 9 बजे इस इलाके मे काम रही कम्पनी के पोकलेन मशीन ने खुदाई के दौरान अण्डर ग्राउण्ड मे बिछी बिजली की केबिल को काट दिया। इससे भयंकर शार्ट सर्किट होने लगा और वार्ड क्रमांक 10 सहित कई क्षेत्रों की बिजली बंद हो गई। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, परंतु लगभग पूरा शहर अंधेरे मे डूब गया। सुबह रेलवे तथा विद्युत विभाग ने सुधार कार्य शुरू किया। बताया गया है कि घटना के करीब 20 घंटे बाद गुरूवार शाम करीब 5 बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी।