बीसी सखी के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण संपन्न
उमरिया। आजीविका परियोजना एवं स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान उमरिया के संयुक्त तत्वाधान मे ग्रामीण क्षेत्रों मे गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं को बैंक संबंधी लेन देन तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी देने के उद्देश्य से सतत रूप से बीसी सखियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी मे दस दिवस 30 बीसी सखियों का प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिया गया। आजीविका परियोजना की लेखा प्रबंधक माधुरी शुक्ला द्वारा उन सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
परामर्षदात्री समिति की बैठक 7 दिसंबर को
उमरिया। बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक सात दिसंबर को सायं 4.30 बजे से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक मे सीडी रेसियों की समीक्षा, एनआरएलएम एवं एनयूएलएम के प्रगति की समीक्षा, पीएमई जीपी, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूहों की नगर साख सीमा, बचत खाते खोलना, ऋ ण खातों की समीक्षा, एसबीआईआरसेटी की समीक्षा, सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों की समीक्षा तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की समीक्षा की जाएगी।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसंबर को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाएगा। यह दिवस उन महान शहीद सैनिकों की याद दिलाता है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को हंसते हंसते न्यौछावर कर दिया। ऐसे सैनिकों को स्मरण करने, उन्हें सम्मान देने तथा देश की जनता को शहीदो के प्रति, सेना के प्रति एक जुटता प्रदर्शित करने के लिए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप मे मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर एकत्रित धन राशि जो आयकर मुक्त है, से दिव्यांग, अपाहिज, भूत पूर्व सैनिक विधवाओ तथा उनके आश्रितको के सहायता हेतु कल्याणकारी योजनाओ को संचालित कर उन्हें आर्थिक मदद की जाती है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी नागरिको से अधिक से अधिक दान राशि देने की अपेक्षा की है। उन्होने बताया कि जो भी महानुभाव एक लाख या उससे अधिक की राशि की दान इस पुनीत कार्य के लिए करता है उन्हें माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा शील्ड व प्रशस्सित पत्र से सम्मानित किया जाता है, यह जिले के लिए गौरव की बात है।
Excellent pieces. Keep posting such kind of information on your blog.
Im really impressed by your blog.
Hi there, You’ve performed a fantastic job.
I will certainly digg it and for my part suggest to my friends.
I am confident they will be benefited from this
site.
I blog often and I really thank you for your content. This article has
really peaked my interest. I will book mark your website and keep checking for new details
about once per week. I opted in for your Feed as
well.