बीते 24 घंटे मे 60.1 मिमी वर्षा रिकार्ड
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले मे बीते 24 घंटे मे 60.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ़ तहसील 42.6 मिमी, मानपुर तहसील मे 5.5, पाली तहसील मे 1.6 मिमी वर्षा ,नौरोजाबाद तहसील मे 10.4 मिमी वर्षा शामिल हैं। जिले मे 1 जून से लेकर 2 जुलाई तक 247.9 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ़ तहसील 129.7 मिमी, मानपुर तहसील मे 32, पाली तहसील मे 59 मिमी वर्षा, चंदिया तहसील मे 17.6 एवं नौरोजाबाद तहसील मे 9.6 मिमी वर्षा शामिल हैं। जबकि गत वर्ष जिले मे कुल 676.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी, जिसमें बांधवगढ़ तहसील में 224.7 मिमी, मानपुर तहसील मे 261.2 मिमी तथा पाली तहसील मे 190.6 मिमी वर्षा शामिल है।