उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटे मे 38.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ़ तहसील मे 12.2 मिमी, मानपुर तहसील मे 4.8 मिमी, पाली तहसील मे 5.2 मिमी वर्षा, नौरोजाबाद मे 6 मिमी एवं चंदिया तहसील मे 10 मिमी वर्षा शामिल है। इसी तरह जिले मे 1 जून से लेकर 15 जुलाई तक कुल 986.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ़ तहसील में 258.3 मिमी, मानपुर तहसील मे 164.4 मिमी, पाली तहसील मे 205.8 मिमी, नौरोजाबाद में 107.6 मिमी तथा चंदिया मे 250 मिमी वर्षा शामिल है। गत वर्ष इसी अवधि तक कुल 778.9 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी, जिसमें बांधवगढ़ तहसील में 241.3 मिमी, मानपुर तहसील 310 मिमी, पाली तहसील मे 227.6 मिमी वर्षा शामिल है।
बीते 24 घंटे मे 38.2 मिमी वर्षा रिकार्ड
Advertisements
Advertisements