नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले तीन दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 144 लोगों की इस बीमारी से जान गई है। वहीं, 19 हजार 788 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 166 थी, वहीं, शनिवार को बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 150 से नीचे तक पहुंच गया है। लंबे समय बाद एक्टिव केस 2 लाख के नीचे पहुंचा है।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 1 लाख 95 हजार 846 एक्टिव केस आए, जबकि 3 करोड़ 34 लाख 19 हजार 749 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 40 लाख 67 हजार 719 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 52 हजार 124लोगों की मौत हो चुकी है।विशेषज्ञों ने त्योहारी सीजन में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका जताई है। दिवाली, छठ समेत अन्य त्योहारों को लेकर लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत बताई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14 हजार से ज्यादा नए केस
Advertisements
Advertisements