बीड़ी, तम्बाखू का सेवन रोकने बंदूक व छड़ी के साथ ली मरीजों की तलाशी

शहडोल। शहड़ोल जिला अस्पताल में बीड़ी , तम्बाखू गुटखा खाकर गंदगी फैलाने के खिलाफ सिविल सर्जन द्वारा अभियान चलाकर कर अस्पताल में तम्बाखू गुटखा रखने वालों सख्त हिदायत देना सिविल सर्जन को महंगा पड़ गया,  दरअसल शहडोल जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बंदूकधारी और लाठी लिए गार्डों के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिचारकों की तलाशी लेते दिखाई दे रहे हैं। जिसे लोग अब अमानवीय कृत्य बता रहे है।  शहड़ोल कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों द्वारा अस्पताल परिषर में बीडी,तम्बाखू, गुटखा का सेवन कर गंदगी फैलाने के विरोध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन  डॉ जीएस परिहार द्वारा बीडी,तम्बाखू, गुटखा के खिलाफ अभियान चलाकर सुरक्षा गार्डों के साथ छड़ी व बंदूक लेकर मरीज कें परिजनो से बीडी,तम्बाखू, गुटखा जप्त कर उन्हें अस्पतला में इसका सेवन न करने की गुजारिश की , साथ उससे होने वाले स्वास्थ्य के नुकशान के बारे में भी बताया, डॉ परिहार एक छड़ी लेकर बंदूकधारी और लाठी लिए हुए गार्डों के साथ अस्पताल के विभिन्न वार्डों में मरीजों और उनके परिचारकों से बीड़ी, तंबाकू एवं गुटखे के पाउच जमा  कर रहे थे ,इस दौरन वहां मौजूद कुछ लोगो ने इस घटना क्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जी अब सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस  वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया और इसे गरीब और कमजोर महिलाओं, बच्चों तथा मरीजों के खिलाफ अमानवीय कृत्य बताया।इस कृत्य को कुछ लोग ” अमानवीय” बता रहे हैं तो सिविल सर्जन ने इसे अस्पताल परिसर में तंबाकू और बीड़ी के उपयोग को रोकने की कवायद बताया सोशल मीडिया पर रविवार को यह वीडियो सामने आया। सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार ने सोमवार को दावा किया कि रोगियों को तंबाकू खाने और अस्पताल में थूकने से रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा था।वीडियो क्लिप में परिहार एक छड़ी लेकर बंदूकधारी और लाठी लिए हुए गार्डों के साथ अस्पताल के विभिन्न वार्डों में मरीजों और उनके परिचारकों से बीड़ी, तंबाकू एवं गुटखे के पाउच जमा करने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने अस्पताल के अंदर बंदूक और लाठी लेकर अस्पताल कर्मियों के घूमने की निंदा की है।इस पूरे मामले में सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार का कहना है कि  गुटखा के पाउच आदि जब्त करने के लिए नियमित तौर पर अभियान चलाया जाता है ताकि लोगों को अस्पताल परिसर में थूकने और गंदगी फैलाने से रोका जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह सुरक्षा कारणों से शाम की सैर के दौरान अपने साथ एक छड़ी रखते हैं जो कि वीडियो में दिखाई दे रही है, जबकि वीडियो में दिखाई दे रहे गार्ड अस्पताल के सुरक्षाकर्मी हैं।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *