इस बार बजेगा ‘सारे जहां से अच्छा’
नई दिल्ली। बीटिंग रिट्रीट समारोह के समापन का संकेत देने वाले गीत ‘एबाइड विद मी’ इस बार नहीं बजेगा उसके स्थान पर ‘सारे जहां से अच्छा’ गीत बजाया जाएगा। सेना में ‘एबाइड विद मी’ गीत सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा रहा है जिसे युद्ध में के दौरान दिन के लिए लड़ाई के अंत को चिह्नित करने के लिए बजाया जाता था, जिसमें सैनिक हथियार रखकर युद्ध के मैदान से पीछे हट जाते हैं। भारत में हर साल 29 जनवरी की शाम को दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित होने वाला बीटिंग रिट्रीट समारोह, गणतंत्र दिवस उत्सव के समापन का प्रतीक होता है। बीटिंग रिट्रीट समारोह अपनी औपनिवेशिक विरासत के बावजूद कायम है, लेकिन वह हर पश्चिमी गीत जो इसका हिस्सा रहा उसे आधुनिक भारतीय मार्शल धुनों के लिए हटा दिया गया है। इससे इस सेरेमनी का मूल स्वरूप में बदलाव हो रहा है।
महात्मा गांधी का पसंदीदा गीत ‘एबाइड विद मी’, ईश्वर से जीवन और मृत्यु के दौरान वक्ता के साथ बने रहने की प्रार्थना है। यह गीत 1847 में स्कॉटिश लेखक एंग्लिकन हेनरी फ्रांसिस लाइट ने लिखा था।
बीटिंग रिट्रीट से हटी गांधी जी की पसंदीदा धुन
Advertisements
Advertisements