बीच चुनाव मे निर्दलीय प्रत्याशी ने थामा कांग्रेस का हांथ
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी चमरू सिंह मरावी गुरूवार को कांग्रेस मे शामिल हो गये। उन्हे जिलाधक्ष अजय सिंह ने स्टेशन रोड पर स्थित एक होटल मे पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर श्री मरावी ने कहा कि वे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के विचारों से प्रभावित हो कर कांग्रेस ज्वाईन कर रहे हैं, क्योंकि यही वह संगठन है, जो आदिवासी, हरिजन और पिछड़ा वर्ग सहित संपूर्ण समाज का हित कर सकता है। उन्होने बताया कि वे आज से ही कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री सिंह को जिताने मे जुट जायेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस विद्युत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गणेश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। इससे पूर्व ग्राम खाले कठई मे आयोजित कांग्रेस की नुक्कड़ सभा मे भी गांव के कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ले ली। इनमे मुख्य रूप से गुलाब यादव, बिहारी बैगा, अमृतलाल यादव, दिनेश सिंह गोंड़, भरतलाल बैगा, भोला प्रसाद यादव, रामस्वरूप यादव, राजेश यादव, गुलजारी यादव, पुन्ने लाल, शिवकुमार यादव आदि शामिल हैं। कार्यक्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता निरंजन प्रताप सिंह, मिथलेश राय, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, राजीव सिंह बघेल, फूलचंद यादव, ददन यादव, ठाकुर सचदेव सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।