दोबारा हुई कार्यवाही, कलेक्टर के आदेश का किया उल्लंघन
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर मे गैरकानूनी तरीके से संचालित किये जा रहे सोनोग्रॉफी सेंटर को प्रशासन ने सील कर दिया है। खास बात यह है कि उक्त आदर्श सोनोग्राफी सेंटर नामक यह संस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली मे पदस्थ बीएमओ डॉ.वीके जैन का है। जिसे दूसरी बार सील किया गया है। आरोप है कि उनके द्वारा सील सेंटर को खोल लिया गया था जहां रात मे मरीजों की जांच की जाती थी।
रात को होती थी जांच
सेंटर को अनियमितताओं की वजह से काफी दिन पहले सील किया गया था, इसके बावजूद बीएमओ डॉ. जैन द्वारा बिना अनुमति के इसे खोलकर रात्रि मे संचालित किया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर एसडीएम सुश्री नेहा सोनी के निर्देशन मे सेंटर को पुन: सील करने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान तहसीलदार कोमल रैकवार, सीईओ कुंवार कन्हाई भी मौजूद थे। तहसीलदार कोमल रैकवार ने बताया कि इस पूरे मामले का प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को भेजा जाएगा।
अपराध और प्रशासन की अवमानना
गौरतलब है कि बीएमओ वीके जैन द्वारा कई महीनों से बिना अधिकृत दस्तावेज के यह सोनोग्राफी सेंटर संचालित किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इसे सील करा दिया था। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेश का मखौल उड़ा कर बीएमओ ने न सिर्फ सील दुकान खोल ली बल्कि उसे संचालित भी करने लगे। यह उनके बढ़े हुए हौंसलों और हिम्मत को दर्शाता है। साथ ही उनका यह कृत्य प्रशासन की अवमानना और अपराध की श्रेणी मे भी आता है। अब देखना होगा कि इस संबंध मे उनके विरुद्ध कब तक और क्या कार्यवाही की जाती है।
बीएमओ का सोनोग्राफी सेंटर सील
Advertisements
Advertisements