बीएमएस जोहिला क्षेत्र की नई कार्यसमिति घोषित
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र के कार्यसमिति की बैठक गत दिवस क्षेत्रीय कार्यालय मे तत्कालीन क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह बघेल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश कुमार तिवारी, प्रदेश महामंत्री तथा कोयला क्षेत्र के प्रभारी मधुकर सावले, संघ के राष्ट्रीय महासचिव सुधीर घुरडे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। बैठक मे सार्वजनिक चर्चा कर उपस्थितजनो से अध्यक्ष और महामंत्री हेतु 5-5 लोगों के नाम लिये गये। जिस पर चर्चा उपरांत 28 दिसंबर को आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन मे प्रदीप सिंह बघेल द्वारा पुरानी क्षेत्रीय कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारणी की घोषणा की गई। जिसके मुताबिक नौमीशरण यादव नई कार्यसमिति के अध्यक्ष होंगे। क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी, संयुक्त महामंत्री, पुरुषोत्तम सिंह, कोषाध्यक्ष, नागेन्द्र शर्मा, मनोज सोनी, सत्यव्रत मंडल, प्रदीप अब्रोल, मो. फजल, तेजभान दहिया को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, सुनील सिंह बघेल, कमल ताम्रकार, राममुनी सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती किरण चौधरी को क्षेत्रीय मंत्री, कार्यालय मंत्री अनिल सिंह तथा महिला प्रतिनिधि सुश्री फरहीन बेग, श्रीमती कविता चतुर्वेदी, श्रीमती संध्या तिवारी, श्रीमती सविता मिश्रा मनोनीत की गई हैं। कार्यकारणी सदस्य धनंजय श्रीवास्तव, जुल्फकार अहमद, राजकुमार खरे, रामसंकट तिवारी, राजेश कुमार जायसवाल, कैलाश प्रसाद बैगा तथा अन्य पदाधिकारियों की घोषणा संघ के प्रदेश महामंत्री एवं मध्यप्रदेश कोयला क्षेत्र प्रभारी मधुकर सावले द्वारा की गई।
बीएमएस जोहिला क्षेत्र की नई कार्यसमिति घोषित
Advertisements
Advertisements