मुंबई। चुनावी सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस घोषणा पत्र में भाजपा ने वादा किया कि बिहार की जनता को फ्री कोरोना वैक्सीन दे जाएगी। इस वादे को लेकर अब लोग सवाल उठाने लगे हैं। बॉलीवुड निर्देशक ओनिर ने इस पर तंज कसते हुए पूछा कि शेष भारत को भाजपा को वोट देने तक का इंतजार करना होगा? ओनिर ने ट्वीट किया, ‘दुखद है कि वोट के बदले फ्री वैक्सीन दिए जाने की बात हो रही है। क्या इसका मतलब है कि शेष भारत को भाजपा को वोट देने तक इंतजार करना होगा? राजनीति नए मुकाम हासिल करती रहती है।ओनिर के अलावा फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भी भाजपा के चुनावी वादे पर चुटकी ली है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें वैक्सीन दूंगा। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए बताया कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आती है, तब तक मास्क ही वैक्सीन है, लेकिन जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी तो भारत में उसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जब वैक्सीन तैयार हो जाएगी तब हर बिहारवासी को कोरोना वायरस की वैक्सीन निः शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए बताया कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आती है, तब तक मास्क ही वैक्सीन है, लेकिन जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी तो भारत में उसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जब वैक्सीन तैयार हो जाएगी तब हर बिहारवासी को कोरोना वायरस की वैक्सीन निः शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस वादे के बाद अब भाजपा पर विपक्ष ने हमला बोल दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस वादे को लेकर भाजपा पर हमला बोला और पूछा कि अगर राज्य में उनकी सरकार नहीं बनती है तो क्या वह लोगों को मुफ्त में वैक्सीन नहीं देगी।
बिहार में भाजपा ने किया फ्री कोरोना वैक्सीन देने वादा, बॉलीवुड निर्देशक का तंज- ‘शेष भारत को…’
Advertisements
Advertisements