मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले मे की गई घोषणाओं पर शुरू हुआ अमल
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते 24 मई को जिले मे आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन मे विकास के लिए की गई घोषणाओं पर अमल शुरू हो गया है। इसी तारतम्य मे बिलासपुर मे बनने वाले महाविद्यालय भवन हेतु कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा तहसील मुख्यालय स्थित विद्युत वितरण केंद्र के सामने 14 एकड़ जमीन ग्रामीणों एवं हर्रवाह सरपंच सोनू गुप्ता की सहमति से आरक्षित की है। इसी तरह ग्राम पंचायत निगहरी मे स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे उन्नयन हेतु शासकीय उमावि निगहरी के सामने एक एकड़ जमीन आरक्षित की गई है। इस दौरान अपर कलेक्टर केसी बोपचे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, तहसीलदार दशरथ सिंह उपस्थित थे। इसके अलावा नौरोजाबाद तहसील के ग्राम पिनौरा मे उप स्वास्थ्य केंद्र व ग्राम निपनिया मे लिफ्ट ऐरीगेशन बनाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर सर्वे के निर्देश दिए गये हैं।
मानपुर जनपद मे भूमियों का चयन
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार जनपद अंतर्गत ग्राम भरेवा मे महाविद्यालय तथा इंदवार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु भूमि का चयन किया है। वहीं अमरपुर मे नवीन तहसील, उप तहसील बरबसपुर को तहसील बनाने, मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन आदि घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु कार्यवाही की जा रही है।
बिलासपुर और भरेवा मे महाविद्यालय भवन हेतु स्थल चिन्हित
Advertisements
Advertisements